December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में फिर बिगड़े कोविड-19 से हालात, 24 घंटों में मिले 40 हजार से ज्‍यादा मामले

1 min read

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 40,715 नए मामले दर्ज किए गए, जिसने देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों को 1,16,86,796 पर पहुंचा दिया है। जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,11,81,253 हो गई है।
सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 199 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,60,166 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय कैसलोड बढ़कर 3,45,377 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 29,785 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

199 नए लोगों में महाराष्ट्र के 58, केरल के 12, तमिल नाडु के 10, छत्तीसगढ के 12, कर्नाटक के 10 और पंजाब के 58 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 160166 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 53457, तमिलनाडु से 12609, कर्नाटक से 12444, दिल्ली से 10963, पश्चिम बंगाल से 10308, उत्तर प्रदेश से 8760 और आंध्र प्रदेश से 7191 मौतें हुई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,54,13,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,67,459 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

16 जनवरी को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कुल लोगों को 4,84,94,594 वैक्सीन की खुराक दी गई है।

भारत कुछ राज्यों में स्पाइक के कारण दैनिक केसलोड में उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छह राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में नए कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्‍यादा योगदान दिया है।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.