भोजपुरी गाना मेरी विस्की से रिस्की जवानी है को यूट्यूब पर देखा गया 29 लाख से ज्यादा बार
1 min readभोजपुरी इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर रानी चटर्जी का एक गाना काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम ‘मेरी विस्की से रिस्की जवानी है’ है. इस गाने में रानी चटर्जी काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं और अपने बेहतीरन डांसिंग मूव्स दिखा रही हैं. इसमें वह निशार खान के साथ बोल्ड केमेस्ट्री दिखा रही हैं.
मेरी विस्की से रिस्की जवानी है’ गाने को ममता राउत, राजा हसन और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है. इसका म्यूजिक बहुत ही धांसू है, जिसे घुंघरूजी ने दिया है रानी चटर्जी ने पीले और काले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. इस गाने के बोल अरविंद तिवारी, आजाद सिंह और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.
भोजपुरी गाना ‘मेरी विस्की से रिस्की जवानी है’ को भोजपुरी हॉट सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 2017 में लॉन्च किया गया था. इस गाने को अब तक 29 लाख से ज्यादा यानी 2,902,514 बार देखा जा चुका है. रानी चटर्जी का इसमें ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. ये गाना भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म ‘शिव रक्षक’ फिल्म का है.
बता दें किभोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी रानी चटर्जी हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है. वह अबकी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पहली हीरोइन मानी जाती है. उन्होंने बचपन में ही मनोज तिवारी स्टारर फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से डेब्यू किया. ये फिल्म भोजपुरी की सबसे सुपरहिट फिल्म है.
इसके बाद रानी ने रवि किशन, निरहुआ, खेसारी समेत सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया. वह एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपए लेती हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी रूटीन लाइफ के बारे में बताती हैं. इसके साथ ही वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.