जापान में हर पांचवां परिवार छोटी खरीददारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मनी का इस्तेमाल कर रहा
1 min read18.5 फीसदी परिवारों ने कहा कि वे स्मार्टफोन एप, डेबिट कार्ड पेमेंट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक भुगतान माध्यमों से एक हजार येन तक की खरीदारी करते हैं। पिछले साल के मुकाबले इसमें 15.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मनी को बढ़ावा देने की अपील के बीच यह बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे परिवार जिनमें 20 से 30 साल की उम्र के लोग हैं अन्य परिवारों की तुलना में 35.6 फीसदी अधिक इलेक्ट्रॉनिक मनी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक भुगतान में वृद्धि के बावजूद जापान में 84 फीसदी लोग अब भी नकदी यानी नोटों और सिक्कों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जबकि 10 हजार येन से 50 हजार येन का इलेक्ट्रॉनिक भुगतान मात्र 3.4 फीसदी हो रहा है। देश में कम आपराधिक दर और एटीएम का मजबूत नेटवर्क नकदी पर लोगों का अब भी भरोसा बढ़ाए हुए है।
loading...