नोरा फतेही ने चमकीली पैंट्स में तस्वीरे की शेयर
1 min readनोरा फतेही का पिछले काफी दिनों से कोई नया गाना रिलीज नहीं हुई है लेकिन वो अपने लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. वहीं अब नोरा एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं.इस बार नोरा फतेही ने डीप ऑरेंज ब्लेज़र और चमकीली पैंट्स में तस्वीर शेयर की है.
और पहले से काफी जुदा उनका ये अंदाज़ भी फैंस को पसंद आया है.अगर नोरा के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने हल्के कर्ल के साथ बालों को खुला रखा. ज्वैलरी में केवल ईयरिंग ही कैरी किए .
ब्लैक हैंड बैग और ब्लैक बेली. यानि टॉप टू बॉटम नोरा का ये लुक कहर ढा रहा था.वहीं नोरा के इस पूरे आउटफिट की खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. नोरा के इस ब्रांडेड ब्लेज़र की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार के आस-पास बताई जा रही है.
वहीं जानकर हैरानी होगी कि नोरा का बैग उनके ब्लेज़र से भी महंगा है. नोरा इस ब्लैक स्लिंग मोनोग्राम बैग की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख बताई जा रही है. खैर कीमत जो भी हो नोरा पर सब कुछ काफी फब रहा है.
वैसे नोरा के हाई हील की कीमत भी हज़ारों में है. वहीं इससे पहले डांसर ने मल्टीकलर आउटफिट पहनकर खूब तारीफें लूटी थीं और उनका ये लुक भी खूब चर्चाओं में रहा था. वैसे ड्रेस की कीमत आपके होश उड़ा सकती है. ये ड्रेस आप 2 लाख 36 हज़ार रुपए में हासिल कर सकते हैं.