उत्तर प्रदेश : कक्षा-1-8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च 2021 तक किया बंद
1 min readउत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आगामी 31 मार्च 2021 तक के लिए बंद कर दिया है.
आपको यहीं यह भी बताते चलें कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक किया था. इस बैठक में फैसला किया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 24 मार्च-2021 से 31 मार्च-2021 तक होली का अवकाश रहेगा.
लेकिन इन स्कूलों के अलावा बाकी बचे ऐसे शिक्षण संस्थान जहां पर कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है उन शिक्षण संस्थानों में होली का अवकाश 25 मार्च से लेकर 31 मार्च तक किया गया है.
लेकिन ऐसे शिक्षण संस्थान जहां पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं उन शिक्षण संस्थानों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं पूरी कराई जा सकती हैं.
सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के इन बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाय.
जिसके क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने मंगलवार को ही प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है. जारी किए गए निर्देश के अनुसार बच्चों के पिछले कक्षा की दक्षताओं का मूल्यांकन
परीक्षा अप्रैल महीने के अंत में आयोजित की जाएगी यहीं यह भी बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा 25 एवं 26 मार्च को आयोजित की जानी थी.