December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली: GTB हॉस्पिटल से गोलीबारी के बाद साथी को छुड़ाकर ले गए बदमाश

1 min read

एक वांटेड अपराधी गुरुवार को शाहदरा जिले में जीटीबी अस्पताल के बाहर गोलीबारी के दौरान पुलिस हिरासत से भाग गया।

पुलिस ने कहा कि एक टीम कुलदीप मान उर्फ फज्जा को ले जा रही थी, जो राजधानी के मोस्ट-वांटेड अपराधी जितेन्द्र मान उर्फ गोगी का करीबी था।

12.24 बजे, पुलिस कुलदीप को बाहर के इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी। जैसे ही वे अस्पताल परिसर में पहुंचे, एक एसयूवी में पांच लोगों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, ताकि आरोपियों को मुक्त किया जा सके।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक हमलावर मारा गया। कुलदीप सहित अन्य लोग मौके से भाग गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलदीप जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है और इस पर हत्या जैसे और कई संगीन 70 से अधिक केस हैं। घटना के बाद दिल्ली एवं यूपी की पुलिस अलर्ट पर है। साथ ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान जारी है। पुलिस को शक है अप्सरा और लोनी बॉर्डर से बदमाश यूपी भाग सकते हैं, क्योंकि दोनो बॉर्डर जीटीबी अस्पताल के नजदीक हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.