लेवल-4 किस्म की बुलेट प्रूफ गाड़ियां,गांधी परिवार की सुरक्षा करेंगी
1 min readदेश के जाने माने वीवीआईपी की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ (CRPF) ने फैसला किया है कि वो अपने काफिले में लेवल-4 किस्म की बुलेट प्रूफ गांड़ियों को शामिल करेगी. जिससे आईडी धमाके और आतंकी ग्रुपों की तरफ से किए गए किसी भी हमले को बड़े आराम से नाकाम किया जा सके.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने CRPF को इन गाड़ियों की खरीद की मंजूरी दे दी है और जल्द ही ये गाड़ियां CRPF के काफिले में शामिल भी हो जायेंगी.
आपको बता दें कि CRPF को पहले 54 वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली हुई थी लेकिन सरकार ने गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को मिली एसपीजी सुरक्षा (SPG Security) वापस लेकर CRPF को इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. जिससे बाद अब CRPF के कंधों पर 58 वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.