बिहार के 32 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, सामने आये 211 नए संक्रमित
1 min readबिहार में कोविड संक्रमण का दायरा 32 जिलों में फैल गया और 211 नए कोविड संक्रमितों की पहचान शुक्रवार की गई। एक दिन पूर्व राज्य में 258 नए कोविड संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के सूचना राज्य के 5 जिलों में 10 से अधिक संक्रमित मिले तो शेष ज़िलों में 10 से कम नए संक्रमित पाए गए है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 68 नए कोविड संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि मुजफ्फरपुर में 12, भागलपुर में 13, गया में 12, जहानाबाद में 16 नए संक्रमितों की पहचान कर ली गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 51,662 सैम्पल की कोविड जांच की गई। राज्य में अब तक 2 करोड़ 34 लाख 26 हजार 834 सैम्पल की कोरोना टेस्ट की किए जा चुके है। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1000 हो गया है। राज्य में अबतक 1569 कोविड संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 2,64,409 कोरोना संक्रमितों की पहचान कर ली गई है और इनमें से अब तक 2, 61, 839 संक्रमित उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे में 133 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए।
शुक्रवार को एक लाख 961 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में शुक्रवार को एक लाख 961 लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी दी जा चुकी है। इनमें पहला और दूसरा दोनों डोज लेने वाले शामिल हैं। विभाग से मिली सूचना के मुताबिक शुक्रवार को जिन लोगों को टीका लगाया जा चुका है, उसमें 95 हजार 47 लोगों ने टीके का पहला डोज लिया। दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 5 हजार 914 है। पहला डोज लेने वाले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80 हजार 425 लोग हैं। 45 से 59 वर्ष की आयु वाले 10 हजार 736 लोगों ने आज टीका लिया।