राजस्थान में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस आज प्रत्याशियों के नाम कर सकती है घोषित
1 min readराजस्थान में विधानसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटाें पर चुनाव आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. राजनीतिक दलों द्वारा भी प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है. जीत हार के समीकरण बनने लगे हैं.
लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशियाें के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके बाद तीनों प्रत्याशी एकसाथ ही 30 मार्च को नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे.
तय शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल होंगे. चारों नेता हेलीकॉप्टर से दौरा करेंगे.
सुबह 11 बजे सुजानगढ़, दोपहर 1 बजे सहाड़ा जाएंगे. इसके बाद 3 बजे राजसमन्द में नामांकन रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों दल अपने अपने प्रत्याशियों को जीत दलाने की कोशिश कर रहे हैं.