बिहार बोर्ड ने रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी की तारीख भी करी जारी
1 min readबिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 26 मार्च, 2021 को 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए. अब बिहार बोर्ड ने रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी की तारीख भी जारी कर दी है.
जो स्टूडेंट्स 1 या अधिक विषय में प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए 1 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. 7 अप्रैल तक ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें.
सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
स्क्रूटनी या रीचेक के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें.
अप्लीकेशन आईडी के जरिए लॉग-इन करें.
फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
पिछले वर्ष के नियमों के अनुसार स्क्रूटनी के लिए छात्रों को पहले बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके एप्लीकेशन आईडी बनानी होगी. स्क्रूटनी आवेदन के लिए प्रति पेपर 70 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
कम्पार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित होगी. परीक्षा में भाग लेने वाले साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के परीक्षार्थी 5 से 10 अप्रैल तक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.