January 2, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का कहर, 15 अप्रैल तक लगा मिनी लॉकडाउन

1 min read

A health worker checks the temperature of a voter at a polling center during the first phase of Assam state elections in Majuli, India, Saturday, March 27, 2021. Voting began Saturday in two key Indian states with sizeable minority Muslim populations posing a tough test for Prime Minister Narendra Modi’s popularity amid a months-long farmers’ protest and the economy plunging with millions of people losing jobs because of the coronavirus pandemic. (AP Photo/Anupam Nath)

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता चला जा रहा है। यहाँ दिन पर दिन बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक और धार्मिक सहित सभी प्रकार की सभाओं के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध बीते शनिवार को घोषणा कर लगाया गया है। जी दरअसल बीते शनिवार को आए एक सरकारी आदेश में यह कहा गया है कि ‘रेस्तरां, उद्यान और मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहने चाहिए।’

केवल यही नहीं बल्कि इस नए आदेश में यह भी कहा गया है कि ‘लोगों को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान समुद्र तटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, ड्रामा थिएटर भी शनिवार रात से बंद रहेंगे।’ इस आदेश को शनिवार की मध्यरात्रि से लागू किया जा चुका है। वैसे सरकार ने अपने नए दिशानिर्देशों में रात के समय खाने की डिलीवरी में छूट दी है। आप सभी को बता दें कि जो निर्देश मिले हैं उनमे यह भी कहा गया है कि, ”रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 27 मार्च की मध्यरात्रि से लागू हो गया जो 15 अप्रैल तक लागू रहेगा। उल्लंघन करने पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। बगीचों और समुद्र तटों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को इसी अवधि के दौरान बंद रखा जाएगा और उल्लंघनकर्ताओं पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।”

इसके अलावा इस निर्देश में कहा गया है, ‘मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक समारोहों के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.