December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती जाने अपने शहर का दाम ?

1 min read

चार दिन बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है. तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई. कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गई.

वहीं, डीजल के दाम गिरकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये और डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गई.

वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 83.75 रुपये हो गए. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये तो डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर हो गई.

बता दें कि राज्यों में वैट की स्थानीय दरों और परिवहन लागत के आधार पर देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर होता है. पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी.100 रुपये के पार चला गया था पेट्रोल

शहरपेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
दिल्ली90.5680.87
मुंबई96.9887.96
कोलकाता90.7783.75
चेन्नई92.5885.88

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में बदलाव तय करती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें ऊपर नीचे होने के कारण रोजाना कीमतों में बदलाव किया जाता है.

अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट जानना चाहचे हैं तो SMS के जरिए भी जान सकते हैं. ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump). इस मैसेज को 9224992249 नंबर पर भेज दें. मैसेज भेजने के बाद आपको उस इलाके का रेट मोबाइल पर दिख जाएगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.