December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमित शाह इस दिन पुडुचेरी में करेंगे रोड शो

1 min read

पुडुचेरी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे। बुधवार को भाजपा कार्यालय द्वारा मीडिया को जारी कार्यक्रम चार्ट के अनुसार गृहमंत्री 09.30 बजे पुडुचेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और बाद में सीताबर्डा मंदिर में दर्शन करेंगे।

इसके बाद वह इन विधानसभा क्षेत्रों-कानूनपेट निर्वाचन क्षेत्र (समीनाथन), कामराज नगर निर्वाचन क्षेत्र (जॉन कुमार) और कालापेट निर्वाचन क्षेत्र (कल्याणसुंदरम) में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो में हिस्सा लेंगे। मंत्री पुडुचेरी हवाई अड्डे से 1135 बजे तमिलनाडु के तिरुकोइलुर के लिए रवाना होंगे। केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होगा और दो मई को वोटों की गिनती की जाएगी।

साथ ही मच 30 पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करने के लिए चुनाव वाले राज्यों तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी का दौरा किया। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत में पिछले 24 घंटों में 56,211 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। देश में 271 मौतों के साथ-साथ 37,028 रिकवरी भी देखी गई। भारत का कुल कोरोनावायरस केसलोड अब बढ़कर 1,20,95,855 हो गया है, जिनमें से 5,40,720 सक्रिय मामले हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.