अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की आगरा में शूटिंग हुई पूरी अब लखनऊ में होगी
1 min readअभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. अभिषेक, दिनेश विजान की अगली फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग आगरा में कर रहे हैं. खबर हैं कि एक्टर ने फिल्म के एक पार्ट की शूटिंग आगरा में पूरी कर ली है.
इस फिल्म में अभिषेक एक अनपढ़ और भ्रष्ट मुख्यमंत्री के दिलचस्प रोल में दिखने वाले हैं. इस फिल्म से तुषार जलोटा बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं.
आगरा शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया की अभिषेक ने आगरा में शूटिंग का एक भाग पूरा कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा अभिषेक की फिल्म दसवीं की शूटिंग आगरा में पूरी हुई. एक्टर ने फिल्म का पहला भाग पूरा किया.
अभिषेक और क्रू अगले भाग के लिए लखनऊ जाएंगे इसी के साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर भी शेयर की.पिछले दिनों रिलीज हुई अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में भी अभिषेक बच्चन को फैंस ने काफी पसंद किया.
इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, रोहित सुकेश सरफ, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में दिखे.
जानकारी के मुताबिक यह फिल्म स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है. यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है. वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बॉब विश्वास’ में भी नज़र आएंगे.