बिहार: होली में रंग डालने के विवाद में युवक की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव
1 min readहोली में रंग डालने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। गुरुवार को युवक श्रवण कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गेड़ाटिकर गांव की है। उक्त जगह पर भी गुरुवार की सुबह गांव के ही नेपाली दास के पुत्र श्रवण कुमार का शव नयासी बांध के पास पलास के पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस बाबत मृतक के भाई पवन दास, मां कारी देवी एवं ग्रामीणों ने बताया कि होली के दिन सोमवार को रंग खेलने के दौरान गांव के ही उपेंद्र दास और सीको दास से विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों ने श्रवण को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने श्रवण को पेड़ से लटका मार डाला है। कारण युवक का जीभ बाहर आ गया था।
पवन दास ने पुलिस से बताया कि श्रवण बीते बुधवार की शाम करीब पांच बजे से ही घर से लापता था। देर रात घर वापस नहीं आने के बाद स्वजनों एवं ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की। पर उसका कहीं अता पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह शौच के लिए आए ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद सभी घटनास्थल पर आए। पूर्व मुखिया विनोद मिश्र और परिजनों के माध्यम से थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सफदर असली ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि स्वजनों के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।