May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

डलमऊ बी पम्प नहर प्रणाली की क्षमता बढ़ने से उन्नाव की वीघापुर तहसील के 40000 किसान होंगे लाभान्वित

1 min read

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा भावनी बांध परियोजना के माध्यम से जनपद ललितपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3800 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 2250 किसान लाभान्वित होंगे।


इसी प्रकार रतौली वीयर परियोजना के अंतर्गत जनपद महोबा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परियोजना निर्माणाधीन है। इसके पूरा होने पर 1050 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 529 किसान लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा डलमऊ बी पम्म नहर प्रणाली की क्षमता की पुनस्र्थापना हेतु कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत जनपद उन्नाव की बीघापुर तहसील के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना के पूरा होने पर 17447 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 40,000 किसान लाभान्वित होंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.