December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू, 24 घंटों में मिले 93 हजार से ज्यादा नए मामले, 513 की मौत

1 min read

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार बेकाबू होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना को लेकर एकबार फिर से लोगों की धड़कनें तेज होने लगी है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि 513 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 513 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

इसके साथ ही देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 1,24,85,509 हो गए हैं। वहीं 1,16,29,289 मरीज कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने से अबतक 1,64,623 लोगों की मौत हो चुकी है।  देश में फिलहाल कोरोना के 6,91,597  एक्टिव केस हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,66,716 कोरोना जांच की गई है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,447 नए केस सामने आए हैं जबकि 277 की मौत हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,567 नए केस सामने आए जबकि इसकी चपेट में आने से 10 की मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 5,818 नए केस समाने आए, जबकि 31 मौत की मौत हुई। पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,705 नए केस सामने आए जबकि 49 की जी जानें गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.