गूगल ने ‘2020 सिख रेफरेंडम’ ऐप को प्ले स्टोर से हटाया,
1 min readदिग्गज टेक कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से एक अलगाववादी और भारत विरोधी मोबाइल एप्लीकेशन ‘2020 सिख रिफरेंडम’ को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अब यह मोबाइल एप मौजूद नहीं है।
इस एप के जरिए आम लोगों को ‘पंजाब रिफरेंडम 2020 खालिस्तान’ के लिए वोट करने और ऐप के साथ खुद को रजिस्टर करने के लिए कहा गया था। इसी तर्ज पर ही ‘यस टू खालिस्तान’ के नाम से एक वेबसाइट भी शुरू की गई थी।
एप और वेबसाइट की जांच के दौरान यह पाया कि इस एप के जरिए रजिस्टर्ड होने वाले वोटरों का डाटा वेबसाइट के सर्वर के साथ जुड़कर स्टोर हो जाता था।
loading...