महाराष्ट्र: 24 घंटों में मिले 61 हजार से ज्यादा नए मामले, 349 मरीजों की हुई मौत
1 min readमुंबई: महाराष्ट्र मेंकोरोना संक्रमण दिन पर दिन घातक होता जा रहा है। बीते गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आए हैं और इसके बाद अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 तक आ चुकी है। वहीँ कहा जा रहा है कि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो चुकी है। जी दरअसल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है।
आप देख सकते हैं कोविड-19 के एक दिन में सामने आये नये मामलों का यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। जी दरअसल इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले सामने आए थे। फिलहाल विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमे यह बताया गया है कि दिन के दौरान 53,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं अब तक राज्य में 29,59,056 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ जारी की गई विज्ञप्ति को माने तो राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 6,20,060 हैं।
वहीं मुंबई में महामारी के 8,209 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,53,404 पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा 50 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 12,197 हो गई। विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं उनमे बताया गया है कि महाराष्ट्र में 2,34,452 और नमूनों की जांच की गई। आपको हम यह भी बता दें कि राज्य में अब तक 2,30,36,652 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं विभाग का कहना है कि राज्य में इस समय 35,87,478 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 27,273 लोग संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में हैं।