December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पूराने दाग धब्बों के निशान से इस तरह पाए छुटकारा

1 min read

यह समस्या आम हो गई है कि मुंहासे तो मिट जाते है लेकिन मुहासे के दाग के निशान लम्बे समय तक नहीं जाते। दरअसल बिगड़ती हुई दिनचर्या का असर हमारे चेहरे पर नज़र आता है, समय से नहीं सोना, बाहर का खाना, दिमागी टेन्शन ये असर हमारे चेहरे पर भी नज़र आता है। ऐसे व्यस्त भरे ऐसे जीवन में आप अपने चेहरे की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रख पाते है और इस प्रकार कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है 

ऐसी ही समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमने आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आऐ है जो आपकी समस्याओं को जड़ से मिटा देंगें।

कुछ बूंदे गुलाबजल की लेकर उसे 2 चम्मच चंदन पाउडर में मिला कर दाग पर लगाएं और सूखने के बाद उसे धो लें। ऐसा रोज करें असन आपको दिखने लगेगा।

चुटकी भर हल्दी में कुछ नींबू के रस की बूंदे मिलाए उसे चेहरे पर लगाएं।

एक चम्मच सिरका लेकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल लें साथ में खीरे का रस निकालकर पेस्ट तैयार करके उससे अपना चेहरा अच्छी तरह धोए।

दूध व बेसन, मैदा में मूली का रस निकालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं इससे आपका चेहरा साफ होगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.