April 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

IPL 2021: चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की टीम कर सकती है ये बदलाव, जानें- कैसी होगी दोनों की प्लेइंग XI

1 min read

नई दिल्ली, आइपीएल 2021 में आज दो मैच खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई सपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होगा। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम तीन में से दो मैच जीतकर अंत तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम तीन में से दो मैच हारकर अंत तालिका में पांचवें स्थान पर है।

कोलकाता की टीम आइपीएल  2021 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी। पहले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। लेकिन टीम इस प्रदर्शन को आगे जारी नहीं रख सकी। इसके बाद उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मुंबई ने उसे हराया फिर आरसीबी ने। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकती है।  ऑलराउंडर आंद्र रसेल बल्लेबाजी में विफल रहे हैं और पिछले मैच में एबी डिविलियर्स ने डेथ ओवर्स में उनकी जमकर धुनाई की थी। ऐसे में उनकी जगह लॉकी फर्ग्युसन को जगह मिल सकती है।

नीतीश राणा, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके अलावा किसी अन्य प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हरभजन सिंह की जगह पर शिवम मावी को जगह मिल सकती है। सुनील नरेन भी ऑप्शन हैं। उन्हें शाकिब की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

वहीं चेन्नई की बात करें तो टीम में बदलाव की संभावना न के बराबर है। टीम उसी प्लेइंग XI के साथ उतरेगी, जिसके साथ वह राजस्थान के खिलाफ मैच में उतरी थी। टीम ने आइपीएल 2021 की शुरुआत हार से की। पहले मैच में उसे दिल्ली ने हराया। इसके बाद टीम जीत की पटरी पर लौटी और पंजाब और राजस्थान को हाराया है।

कोलकाता संभावित प्लेइंग  XI

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल/लॉकी फर्ग्यूसन , शाकिब अल हसन / सुनील नरेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह / शिवम मावी और प्रिसिध कृष्णा।

चेन्नई संभावित प्लेइंग XI

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (C / WK), रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.