September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारी बारिश व बिजली गिरने से कई लोगों की हुई मौत

1 min read

यूपी के सोनभद्र जिले में गुरुवार को बारिश कहर बनकर गिरी. जिले में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इन घटनाओं में 14 लोग घायल भी हुए.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुद्धी थाना क्षेत्र के कुर्ची गांव में आसामान से गिरी बिजली की चपेट में आने से रंजन कुमार (24) की मौत हो गयी. इसके अलावा चोपन थाना क्षेत्र के हाइडिल कालोनी निवासी रमेश (22) की नदी किनारे गाय चराते समय और इसी थाना क्षेत्र के ही नंदलाल यादव (32) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.

इसी तरह बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक शादी समारोह में अपने ननिहाल आयी आठ वर्षीय बच्ची लकी और अहीर बुढवा गांव में मनकुंवारी (35) नाम की महिला की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी.

सूत्रों के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आंधी-पानी जनित हादसों और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उधर, मौसम विभाग ने बताया कि ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.

मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा. बारिश आज भी जारी रहने की संभावना है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.