आइए जानें सुबह जल्दी उठने से हमें क्या होते है फायदे। …
1 min readबुजुर्गों से सुनते आए हैं कि सुबह की ताजा हवा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, मगर कई बार सुबह के समय बहुत अच्छी नींद आती है और ऐसे में उठने का मन नहीं करता, लेकिन सुबह जल्दी उठने के भी कई फायदे होते हैं. ऐसे में आपको जल्दी उठने के फायदों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
इससे जहां कई काम हम बिना हड़बड़ी के आसानी से निबटा सकते हैं, वहीं पर्याप्त समय व्यायाम के लिए भी मिल जाएगा. ऐसे में रोज सुबह जल्दी उठ कर हम एक्सरसाइज, योगा, वॉकिंग आदि कर पाएंगे
इसका हमारी सेहत पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा इसके लिए हम बिना भागम भाग किए ऑफिस आदि जाने की तैयारी भी कर सकते हैं. तो आइए जानें सुबह जल्दी उठने से हमें क्या फायदे हो सकते हैं-
सुबह का समय दिन का सबसे अधिक बेहतर समय होता है, जब आप तरोताजा महसूस करते हैं और आपको अपने लिए इतना समय मिलता है कि जिसमें आपको किसी काम के लिए जल्दबाजी न करनी पड़े.
सुबह के समय आप बिना विचलित हुए अपने किसी भी काम को तेजी से पूरा कर सकते हैं. वहीं आप अपने दिन के लिए कोई योजना बनाने के लिए भी बेहतर ढंग से सोच सकते हैं. सुबह के समय मानसिक रूप से आप बेहतर महसूस करते हैं.
सुबह जल्दी उठने से आपको हेल्दी नाश्ता बनाने का समय मिल जाता है. ऐसे में आप जल्दी उठने वालों के पास पर्याप्त समय होता है कि वे अपने परिवार के लिए आसानी से स्वस्थ नाश्ता तैयार कर सकते हैं. नाश्ता एक महत्वपूर्ण भोजन है, जो आपको दिन की शुरुआत करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है.
वहीं देर में उठने की वजह से कई बार हम सुबह का नाश्ता छोड़ देते हैं. ऐसे में दिन में जब भूख लगती है तो आप चीनी या वसा युक्त कुछ भी खाकर भूख शांत करते हैं. यह सेहत के लिए खतरनाक है.
जल्दी उठने वाले जल्दी सो जाते हैं. इसके लिए आप रात में जल्दी सोते हैं. वहीं जल्दी उठने की आदत से आपको रात में अच्छी नींद आती है, वहीं आपकी सेहत भी बेहतर रहती है.
जल्दी उठना आपके अंदर सकारात्मकता का संचार करता है. एक शोध ने सुझाव दिया है कि जो लोग जल्दी उठते हैं, वे न केवल थोड़े समय के लिए, बल्कि जीवन भर ज्यादा खुश रहते हैं.
सुबह व्यायाम करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे एड्रेनालाईन हार्मोन बूस्ट होता है. अमेरिस्लीप की एक रिपोर्ट के मुताबिक एड्रेनालाईन सतर्कता बढ़ाता है, जिससे आपको नींद को दूर करने में मदद मिलती है. वहीं अगर आप शाम को व्यायाम करते हैं, तो इससे आपको अतिरिक्त समय बिताना पड़ सकता है.