उत्तराखंड में ऑक्सीजन की मांग को लेकर लगाए गये लगभग 11 ऑक्सीजन प्लांट
1 min readउत्तराखंड में अब दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन नहीं मंगानी पड़ेगी. राज्य में अब प्रदेश में ही उत्पादित ऑक्सीजन की आपूर्ति होने लग गयी है. केंद्र सरकार ने राज्य को इसकी स्वीकृति दे दी है. केंद्र ने प्रदेश में स्थानीय स्तर पर ही इसे मंजूरी दे दी है.
उत्तराखंड में अभी तक 11 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुके हैं. 25 मई से प्रदेश में उत्तराखंड के प्लांटों से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. बताते चलें कि, अभी तक वेस्ट बंगाल और झारखंड से उत्तराखंड को ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी, लेकिन अब प्रदेश में काशीपुर, रूड़की और सेलाकुई सहित 11 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुके हैं.
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमित कई मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये ऑक्सीजन एक्सप्रेस राज्य में सप्लाई की जा रही थी. इसके चलते काफी राहत मिली थी. वहीं, अब ये अच्छी खबर हैं कि अबतक 11 प्लांट लगाये जा चुके हैं.