स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया दिल्ली में ब्लैक फंगस से संक्रमित लगभग 600 मरीज़ों का चल रहा इलाज
1 min readकोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का संक्रमण भी बड़ी मुसीबत बन गया है. राजधानी दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के मामले बीते कुछ दिनों में तेज़ी से बढ़े हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस समय दिल्ली में ब्लैक फंगस से संक्रमित करीब 600 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है जिसमें दिल्ली और दिल्ली के बाहर के मरीज़ भी शामिल हैं.
सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 23 मई को करीब 200 केस ब्लैक फंगस के थे. कुल मिलाकर 600 के करीब केस ब्लैक फंगस के अभी तक आ चुके हैं दिल्ली में जिसमें दिल्ली के और दिल्ली के बाहर के लोग भी शामिल हैं.
बीते 2 दिन में केस 100 से कम केस प्रतिदिन आये हैं, इससे पहले 200 से ज़्यादा केस थे. बीते 2 दिन में करीब 70 केस प्रतिदिन आये हैं, जिसमें से दो तिहाई केस दिल्ली के हैं और एक तिहाई बाहर के.
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए ज़रूरी इंजेक्शन की किल्लत पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंजेक्शन का कोटा केंद्र सरकार ने तय किया हुआ है. उसके हिसाब से दिल्ली को जो कोटा मिल रहा है वो बहुत कम है.
दिल्ली में कोरोना की ताज़ा स्तिथि पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कल 1568 पॉजिटिव केस आये थे और पॉजिटिविटी दर 2.14% थी. पॉजिटिविटी धीरे-धीरे कम हो रही है
और केस की संख्या भी पहले से कम है, लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है. हॉस्पिटल में बेड्स काफी संख्या में खाली हैं और ICU बेड्स 2900 खालीं हैं 6800 में से. दिल्ली में इस समय लग रहा है कि कोरोना थोड़ा कंट्रोल में है.