फ्रॉड मैसेजेस के जरिए KYC अपडेट करने का हवाला देते हुए यूजर के फोन में ऐप डाउनलोड करवाया
1 min readइंटरनेट की दुनिया में लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को लेकर कंपनियां समय समय पर अपने ग्राहकों को आगाह करती रहती हैं. इसी कड़ी में मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम (PayTM) ने एक वॉर्निंग जारी कर अपने यूजर्स को सतर्क रहने को कहा है. सतर्कता नहीं बरती गई तो यूजर को बड़ा चूना लग सकता है. Permalinks
पेटीएम के मालिक विजय शेखर (Vijay Shekhar) ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि KYC और अकाउंट ब्लॉक को लेकर आने वाले फ्रॉड मैसेजेस और कॉल्स से सतर्क रहें. इन फ्रॉड मैसेजेस के जरिए KYC अपडेट करने का हवाला देते हुए यूजर के फोन में ऐप डाउनलोड करवाया जा रहा है. ऐसे कम्युनिकेशन से सावधान रहें.
Vijay Shekhar✔@vijayshekhar
142
Twitter Ads info and privacy
ट्वीट में आगे कहा गया है कि पेटीएम KYC के लिए किसी तरह के मैसेज नहीं भेजता ना ही कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है. ये वो फ्रॉड लोग हैं जो आपकी डीटेल्स लेकर आपके अकाउंट से पैसे चुराना चाहते हैं.