उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ब्लैक फंगस का कहर जारी लगभग 65 मामले आये सामने। …..
1 min readगाजियाबाद प्रशासन ने शनिवार को कहा कि जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 65 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक रोगी की मौत हो गई. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि 65 मरीजों में से 31 ठीक हो चुके हैं, जबकि 33 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है.
59 वर्षीय कोविड-19 ग्रस्त मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर ने शनिवार को बताया कि रोगी ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस संक्रमण से पीड़ित था. जिले के राजनगर इलाके के हर्ष अस्पताल में कान, नाक और गला (ईएनटी) विशेषज्ञ डॉ बी पी त्यागी ने एजेंसी से कहा व्यक्ति उपचाराधीन था. हालांकि, उनका निधन शुक्रवार को शाम करीब साढ़े सात बजे टोक्सिमिया (खून में विषाक्तता) के कारण हो गया.
गाजियाबाद प्रशासन ने ब्लैक फंगस संक्रमण वाले मरीजों का उपचार करने वाले अस्पतालों से प्रशासन को उनके बारे में सूचित करने को भी कहा है. साथ ही अस्पतालों को इसके उपचार के लिए आवश्यक टीके की जरूरत से भी अवगत कराने को कहा है.