December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते में होगी भारी बारिश। ….

1 min read

बढ़ते तापमान और गर्मी के लिहाज़ से अगले कुछ दिन लोगों के लिए राहत वाले हो सकते हैं क्योंकि भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन गरज चमक के साथ बारिश या हल्की बारिश तो हो ही सकती है.

राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहने की भी भविष्यवाणी की गई है. वहीं, इस पूरे हफ्ते तापमान 40 डिग्री से कम ही रहने की संभावना विभाग ने ज़ाहिर करते हुए यह भी कहा है कि मौसम में यह बदलाव एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिखेगा, जिसके चलते सोमवार और मंगलवार को बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक दिल्ली और सफदरजंग के ज़्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम 26-28 के बीच.

4 जून को तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा छू सकता है. इससे पहले तक इससे कम ही रहने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम में बदलाव को लेकर भी मौसम विभाग ने कुछ और बातें भी बताई हैं.

कैसा रहेगा हफ्ते भर मौसम?एक पूरे सप्ताह के पूर्वानुमान को प्रकाशित करते हुए विभाग ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश होगी जबकि बुधवार को सामान्य तौर पर आसमान में बादल रहेंगे

और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होगी. गुरुवार को गरज, चमक के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है तो शुक्रवार को बारिश न होने लेकिन बादल रहने की भविष्यवाणी है.

दिल्‍ली के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी इस दौरान बारिश के आसार हैं. रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर की मानें तो हरियाणा के सोनीपत, नूह, मानेसर, होडल, जींद, भिवानी, रोहतक समेत उत्‍तर प्रदेश के बरसाना

नंदगांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, रामपुर, अतरौली, हाथरस, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा में बारिश हो सकती है. साथ ही, राजस्‍थान के अलवर, कोटपूतली, भरतपुर में भी बरसात की भविष्यवाणी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.