आइये जाने जून 2021 व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट। …..
1 min readजून मास की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है. इस महीने के दूसरे दिन ही यानी कि 02 जून को कालाष्टमी मनाई जाएगी. कालाष्टमी को काला अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है और इसे हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान मनाया जाता है.
कालभैरव के भक्त कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा और उनके लिए उपवास करते हैं. इसके अलावा इस माह में साल का पहला सूर्यग्रहण, वट सावित्री व्रत, अपरा एकादशी जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा.
हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है. आइए जानते हैं इस माह के त्योहारों के बारे में.
02 जून – कालाष्टमी
06 जून – अपरा एकादशी
07 जून – सोम प्रदोष व्रत
08 जून – मासिक शिवरात्रि
10 जून – वट सावित्री व्रत, रोहिणी व्रत, अमावस्या, शनि जयंती, 2021 का पहला सूर्य ग्रहण
13 जून – महाराणा प्रताप जयंती
14 जून – विनायक चतुर्थी
20 जून – पितृ दिवस, गंगा दशहरा
21 जून – निर्जला एकादशी
22 जून – भौम प्रदोष
24 जून – ज्येष्ठ पूर्णिमा
27 जून – संकष्टी चतुर्थी