December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आकांक्षी जिला कार्यक्रम का मकसद देश के विभिन्न क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

1 min read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ (एडीपी) का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. मोदी ने साथ ही इस बात पर प्रसन्नता जताई कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने एडीपी की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित किया है.

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ (एडीपी) ने आकांक्षी जिलों में तेजी से विकास के लिए प्रेरणास्रोत का काम किया है.

यूएनडीपी ने कहा स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण, शिक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में और काफी हद तक कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कुछ अहम परिवर्तन आए हैं. उसने कहा कि यह उत्साहजनक है क्योंकि विकास के मूल्यांकन के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं.

इस पर मोदी ने ट्वीट किया भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के तहत कई जिलों में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं. यह देखकर प्रसन्नता हुई कि यूएनडीपी की रिपोर्ट में इसकी प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया गया है

आकांक्षी जिला कार्यक्रम को केंद्र सरकार ने 2018 में शुरू किया था. इस योजना का मकसद देश के बहुत पिछड़े जिलों के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के साथ समावेशी विकास सुनिश्चित करना है. इसमें देश के कई जिलों को शामिल किया गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.