April 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

घर में वास्तु दोष के कारण होते है घर में पति-पत्नी के बीच बेवजह झगड़े

1 min read

कुछ घरों में अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं. परिणामस्वरूप घर में तनाव और अशांति बनी रहती है. कई बार इनकी वजह घर में वास्तुदोष का होना होता है. इन वास्तु दोषों को दूर करने के लिए नीचे 7 उपाय बताये गए हैं. इन 7 उपायों को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. घर में शांति आएगी. आइये इन्हें जानें.

  • वास्तु दोष के चलते यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार हो गया है. तो घर में समय समय पर हवन करवाएं. घर परिवार के लोग एक साथ बैठकर पूजा पाठ करें. घर में सुबह और शाम दोनों समय दीपक जलाएं. इन सबसे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मकता दूर होती है.
  • घर में तुलसी का पौधा प्रतिदिन पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें तथा तुलसी के नीचे सुबह शाम घी का दीपक जलाएं.
  • यदि आपके घर में दो दरवाजे हैं तो आपको चाहिए कि आप मुख्य गेट से ही आयें जाएं. आप पिछले दरवाजे से निकलने की आदत छोड़ दें.
  • हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, पूर्णिमा का दिन विशेष महत्त्व रखता है. यह ​दिन बहुत ही पवित्र और शुभ माना गया है. पूर्णिमा के दिन पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.
  • घर में नमक पानी का पोंछा लगाएं. इससे घर भी बैक्टीरिया मुक्त होता है और घर में सकारात्मकता भी आती है.
  • घर में फेंगशुई में लाफिंग बुद्ध की प्रतिमा को जरूर रखें. मान्यता है कि ये जिस घर में भी रहती है, वहां हमेशा शांति और खुशहाली बनी रहती है.
  • तांबे या पीतल के कछुआ को पानी के जार में रखकर इसे उत्तर दिशा में रखें. इससे घर की अनेक समस्याएं दूर होती हैं और घर में धन आगमन का रास्ता खुल जाता है.
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.