प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर करेंगे वर्चुअल बैठक
1 min readहाल ही में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. जिसमें अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी.
अयोध्या में पीपीपी मोड पर 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. इंटर स्टेट टर्मिनल इस बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को जाम से बचाने के लिए एक करीब डेढ़ किलोमीटर का फ्लाईओवर भी बनेगा.
अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर कुछ ही देर में पीएम मोदी की समीक्षा बैठक शुरू होगी. मोदी अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे. 11 बजे से शुरू होने वाली समीक्षा बैठक वर्चुअली होगी.
अयोध्या को दुनिया में धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए लगातार अयोध्या के विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. थोड़ी देर में बैठक शुरू हो जाएगी.
अयोध्या पर समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसमें पीएम मोदी के साथ अन्य 13 सदस्य शिरकत करेंगे. बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे.