हिंदू पंचांग से जाने जुलाई माह में पड़ने वाले व्रत के बारे में। …
1 min readजुलाई माह की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है. जुलाई का महीना आध्यात्मिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं.
हिंदू पंचांग के मुताबिक जुलाई 2021 में आषाढ़ माह में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख व्रत और त्योहार जैसे योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, देवशयनी एकादशी, आषाढ़ पूर्णिमा और संकष्टी चतुर्थ पड़ेंगे.
इस वर्ष जुलाई के महीने में ही देवशयनी एकादशी पड़ने वाली है जिसके बाद करीब 4 महीनों तक कोई शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे.आइए जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा.
हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है. आइए जानते हैं इस माह के त्योहारों के बारे में.
05 जुलाई (सोमवार)- योगिनी एकादशी
07 जुलाई (बुधवार)- प्रदोष व्रत
08 जुलाई (गुरुवार)- मासिक शिवरात्रि
09 जुलाई (शुक्रवार)- हलहारिणी अमावस्या
11 जुलाई (रविवार)- आषाढ़ शुक्ल पक्ष तथा गुप्त नवरात्रि प्रारंभ तिथि
12 जुलाई (सोमवार)- जगन्नाथ रथ यात्रा
13 जुलाई (मंगलवार)- विनायक चतुर्थी
15 जुलाई (गुरुवार)- साई टेऊंराम जयंती
16 जुलाई (शुक्रवार)- मां ताप्ती जयंती और कर्क संक्रांति
18 जुलाई (रविवार)- गुप्त नवरात्रि पारण और भड़ली नवमी
19 जुलाई (सोमवार)- आशा दशमी
20 जुलाई (मंगलवार)- देवशयनी एकादशी
21 जुलाई (बुधवार)- प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी और ईद-उल जुहा (बकरीद)
22 जुलाई (गुरुवार)- विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस
23 जुलाई (शुक्रवार)- आषाढ़ पूर्णिमा, चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक जयंती
24 जुलाई (शनिवार)- गुरु पूर्णिमा
26 जुलाई (सोमवार)- श्रावण मास का पहला सोमवार
27 जुलाई (मंगलवार)- संकष्टी चतुर्थी और मंगला गौरी व्रत
28 जुलाई (बुधवार)- मौना पंचमी और नाग मरुस्थले
30 जुलाई (शुक्रवार)- शीतला सप्तमी व्रत