केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी जल्द होंगे जेईई मैन्स के पेपर
1 min readजेईई के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान मंगलवार शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कोरोना के कारण इन परीक्षाओं की तारीखों को पिछले दिनों पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था.
इस बार जेईई का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. लाखों छात्र लंबे समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा के आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल्स का पूरा खयाल रखा जाएगा.
प्रिय छात्र-छात्राओं,
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 6, 2021
जिसकी आप सभी को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को #JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाउँगा ।
Stay Tuned !@DDNewslive @PIB_India @MIB_India @DG_NTA @EduMinOfIndia @mygovindia
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट किया प्रिय छात्र-छात्राओं, जिसकी आप सभी को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को #JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाउंगा
शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टॉप टेस्टिंग एजेंसी एनटीएम ने JEE मेन 2021 के लंबित सेशन आयोजित करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है. एजेंसी ने कोरोना महामारी के नियमों का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित कराने की प्लानिंग की है.