उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक इलाके में सीएनजी लीकेज होने से मचा हड़कंप
1 min readउत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक इलाके में सीएनजी लीकेज से हड़कंप मच गया है. टेक्निकल टीम और पुलिस को मदद के लिए मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.
सीएनजी लीकेज की घटना सिविल लाइंस इलाके में हुई है. मिश्रा भवन क्रॉसिंग पर स्थित सीएनजी पंप के अंडरग्राउंड पाइप में खराबी की वजह से सीएनजी लीक हो गई. ये घटना सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही है.
जिस जगह सीएनजी लीक हुई है वहां आसपास के इलाकों में तीन प्राइवेट अस्पताल और रिहाइशी बस्ती है. लिहाजा सीएनजी पंप के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
loading...