December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजधानी लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम 5 अक्टूबर को रहेगा स्थगित जाने वजह ?

1 min read

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर लगने वाले जनता दर्शन में लोग बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचते है. सीएम योगी के सरकारी आवास पर लगने वाला जनता दर्शन कार्यक्रम 5 अक्टूबर को स्थगित कर दिया गया है.

रविवार को यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने ये जानकारी दी. बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित होने वाला ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ अपरिहार्य कारणवश मंगलवार 5 अक्टूबर, 2021 को स्थगित रहेगा. वहीं अगले दिन ‘जनता दर्शन कार्यक्रम’ पूर्ववत संचालित होगा.

बता दें कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास पर रोज लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, चूंकि अब सीएम योगी के यूपी मॉडल के कारण संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.

इसलिए कोरोना की गाइडलाइन के तहत आज से दुबारा मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी जनता दर्शन में आए एक-एक फरियादियों से मिल कर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को जिलों में प्रतिदिन 2 घण्टे (सुबह 10 से 12) बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम करने के आदेश दिए हैं. आज खुद जिलाधिकारियों की रियलिटी जानने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा फोन किया गया था.

वहीं पुलिस विभाग की स्थिति जानने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी कार्यालय, व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय से फोन किया गया. यही नहीं दो बार स्थिति चेक की गई. पहली बार सुबह साढ़े 9 बजे, दूसरी बार 10 बजे के बाद बेसिक फोन के माध्यम से अधिकारियों की लोकेशन जारी गई.

इसमें शामली सहित करीब 16 जिलों के पुलिस कप्तान लोकेशन पर नहीं मिले. वहीं बांदा, प्रतापगढ़ जिलों के डीएम फोन पर नहीं मिले. जानकारी के अनुसार अब गैरहाजिर डीएम/पुलिस कप्तान को नोटिस जारी किया जा रहा है. इनसे स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा कि आखिर मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद ऐसी लापरवाही क्यों बरती जा रही है?

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.