September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिलेश के घर के बाहर पुलिस की एक गाड़ी में लगाई गई आग

1 min read

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है. एक ओर जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया तो वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की पुलिस की हिरासत में हैं. दूसरी ओर लखनऊ में अखिलेश के घर के बाहर पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी गई.

उधर लखीमपुर खीरी में हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है. लखनऊ, पुलिस आयुक्तालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया के हस्ताक्षर से रविवार देर रात जारी आदेश में कहा गया , ‘आज लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटना के मद्देनजर वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है.’

मोर्डिया ने अपने आदेश में कहा है, ‘उक्त घटना को लेकर जनपद में राजनीतिक दलों/संगठनों के एकत्र होने से कानून व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकती है. इसलिए जनपद खीरी में स्थिति सामान्य होने तक जनपद की सीमा में किसी भी राजनीतिक दल अथवा संगठन के नेताओं/कार्यकर्ताओं के एकत्र होने अथवा प्रदर्शन करने पर रोक लगायी जाती है.’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.