December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सहकारी सप्ताह 14 नवम्बर, 2021 से 20 नवम्बर, 2021 तक मनाया जायेगा

1 min read

भारतीय सहकारी आन्दोलन के अवसर पर 68वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 नवम्बर, 2021 से 20 नवम्बर, 2021 तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर सहकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं सहकारी आन्दोलन के प्रति जागृति हेतु विचार गोष्ठियां, सामान्य निकाय की बैठक, कवि सम्मेलन एवं सहकारिता से सम्बंधित वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा ताकि सभी सक्रिय सहकारी बन्धुओं, भावी सदस्यों एवं सहकारिता से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सहकारी आन्दोलन को और अधिक लोकप्रिय एवं जनोपयोगी बनाया जा सके।
सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारी सप्ताह समारोह के प्रथम दिवस 14 नवम्बर, 2021 को समस्त सहकारी संस्थाओं के कार्यालयों पर सहकारी ध्वज फहराया जायेगा तथा प्रभात फेरी एवं गोष्ठियां आयोजित की जायेगी। सप्ताह के सातों दिवसों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस वर्ष सहकारी सप्ताह का मुख्य विषय च्तवेचमतपजल ज्ीतवनही ब्ववचमतंजपवद है।
14 नवम्बर, 2021 दिन रविवार कोे त्वसम व िब्ववचमतंजपअमे पद ज्ंबासपदह ब्वअपक च्ंदकमउपब ंदक ैजतमदहजीमदपदह भ्मंसजी ब्ववचमतंजपअमेए 15 नवम्बर, 2021 दिन सोमवार कोे ब्ववचमतंजपअम डंतामजपदह ब्वदेनउमतेए च्तवबमेेपदह ंदक टंसनम ।ककपजपवदए 16 नवम्बर, 2021 दिन मंगलवार कोे म्ंेम व िकवपदह ठनेपदमेे वित ब्ववचमतंजपअमेए 17 नवम्बर, 2021 दिन बुधवार कोे त्वसम व िब्ववचमतंजपअमे पद थ्वेजमतपदह प्ददवलंजपवदण् म्उचसवलउमदज ळमदमतंजपवद ंदक ठतपदहपदह पद च्तवमिेेपवदंसपेउए 18 नवम्बर, 2021 दिन बृहस्पतिवार कोे म्दजतमचतमदमनतेीपच क्मअमसवचउमदज ंदक ैजतमदहजीमदपदह च्नइसपबध्च्तपअंजम ब्ववचमतंजपअम च्ंतजदमतेीपचए 19 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार कोे ब्ववचमतंजपअमे वित ल्वनजी ॅवउमद ंदक ॅमंामत ैमबजपवदेए 20 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार कोे थ्पदंदबपंस प्दबसनेपवद क्पहपजंसप्रंजपवद ंदक ैवबपंस डमकपं जीतवनही ब्ववचमतंजपअमे आयोजित किये जाएंगे।
सहकारी सप्ताह के समारोह के आयोजन में समस्त सहकारी पदाधिकारियों, अधिकारियों, कार्मिकों, सहकारी बन्धुओं एवं स्थानीय/क्षेत्रीय सहकारी नेतृत्व की भागीदारी अवश्य सुनिश्चित की जायेगी। सहकारी सप्ताह की अवधि में प्रत्येक जनपद के जिलों सहकारी बैंक मुख्यालय परिसर में विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी से सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम आयोजन से सम्बंधित प्रभात फेरी, गोष्ठियां, बैठक, सम्मेलन, प्रतियोगिताओं आदि में शासन द्वारा जारी कोविड-19 महामारी से सम्बंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.