September 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पहले कंपनी ने Vivo U10 को पेश किया, आइये जानते है कीमत

1 min read

Vivo ने हाल ही में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में Vivo U20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo U10 को पेश किया था और Vivo U20 यू10 का अपग्रेडेड वर्जन है। Vivo U20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। वीवो के इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस फोन को हमने एक सप्ताह तक इस्तेमाल किया है तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह वीवो का यह नया स्मार्टफोन ?

Vivo ने हाल ही में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में Vivo U20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo U10 को पेश किया था और Vivo U20 यू10 का अपग्रेडेड वर्जन है। Vivo U20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। वीवो के इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस फोन को हमने एक सप्ताह तक इस्तेमाल किया है तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह वीवो का यह नया स्मार्टफोन ?

Vivo U20 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले में आपको वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए आपको एड्रेनो 610 मिलता है। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की ओर यानी रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 10,990 रुपये और 6GB/64GB मॉडल की कीमत 11,990 रुपये है।
फोन की डिजाइन अच्छी है, बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन फिनिशिंग जबरदस्त है। फोन थोड़ा वजनी है, क्योंकि इसका वजन 193 ग्राम है। डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है और कड़ी धूप में भी डिस्प्ले को देखने में कोई परेशानी नहीं होती है। टच बेहतरीन है। फोन में एक ही स्पीकर है जो कि नीचे की ओर हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के बगल में है। डिस्प्ले पर आपको पहले से ही स्क्रीन प्रोटेक्टर मिलता हो जो कि स्क्रैच से बचाता है। वीवो यू20 दो कलर वेरियंट रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू में उपलब्ध है। रिव्यू के लिए हमें ब्लेज ब्लू कलर वेरियंट और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिला था। फोन की बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन है। कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन और डिस्प्ले शानदार है।
कैमरे के परफॉर्मेंस की बात करें तो वीवो यू20 का कैमरा फोन के बजट के हिसाब से बढ़िया है, लेकिन इस फोन के कैमरे को और बेहतर बनाया जा सकता था। दिन की रौशनी या पर्याप्त रौशनी में आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं, लेकिन कम रौशनी में कैमरा संघर्ष करता नजर आता है। कम रौशनी में कैमरे का परफॉर्मेंस औसत है। अल्ट्रा वाइड एंगल फोटोग्राफी में काफी मदद करता है। 16 मेगापिक्सल वाला मेन कैमरा भी अच्छा है। फोटो की डीटेलिंग अच्छी आती है। फोटो में वास्तविक रंग मौजूद रहते हैं। कैमरे के साथ कंपनी ने नाइट मोड दिया है जो कि कुछ खास नहीं है।
रिव्यू के दौरान हमने नाइट मोड में फोटो क्लिक की और नॉर्मल मोड में फ्लैश लाइट के साथ भी फोटो क्लिक की है। फ्लैश लाइट वाली फोटो ज्यादा अच्छी थी। 2 मेगापिक्सल वाला मैक्रो लेंस भी बढ़िया है। इसकी मदद से आप किसी छोटी चीज की फोटो महज 4 सेंटीमीटर की दूरी से क्लिक कर सकते हैं, हालांकि मैक्रो लेंस की फोटोग्राफी में रंग थोड़े कम नजर आते हैं। नीचे की फोटो को देखकर आप कैमरा क्वालिटी का अंदाजा ला सकते हैं। सेल्फी कैमरा बढ़िया है। यू20 की खास बात यह है इस 10,990 रुपये वाले फोन से आप 4के वीडियोग्राफी कर सकते हैं। कैमरे के साथ आपको स्लो मोशन वीडियो का भी फीचर मिलता है।
फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए आपको एड्रेनो 610 मिलता है। यही प्रोसेसर आपको रेडमी नोट 7 प्रो जैसे फोन में मिल रहा है। इस प्रोसेसर के साथ आपको कोई समस्या शायद ही आएगी, क्योंकि मल्टीटास्किंग, दिनभर के हजारों नोटिफिकेशन को यह प्रोसेसर आसानी से हैंडल करता है। इसके अलावा पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स के लिए भी इस प्रोसेसर के साथ कोई समस्या नहीं है। एक एप से दूसरे एप में आसानी से जाया जा सकता है।

इसमें कोई लैगिंग या हैंग होने की दिक्कत नहीं है। शानदार गेमिंग एक्सपेरियंस के लिए आपको फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी मिलता है जो गेम को ऑप्टिमाइज करता है और प्ले के दौरान आपको कम-से-कम डिस्टर्ब करता है। पबजी जैसे गेम को आप वीवो यू20 में एचडी ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट्स पर खेल सकते हैं। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 दिया गया है। फेसअनलॉक और फिंगरप्रिंट तेजी से काम करते हैं, हालांकि फिंगरप्रिंट सेंसर को थोड़ा नीचे होना चाहिए। यह काफी ऊपर की ओर। ऐसे में थोड़ी परेशानी होती है।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.