December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

प्रधानमंत्री ने जनपद महोबा में 3,264 करोड़ रु0 से अधिक लागत की 09 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

1 min read

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल 19 नवम्बर, 2021 को जनपद झांसी में ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व-झांसी जलसा’ कार्यक्रम के अवसर पर 3424 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत डायनमिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई तथा 600 मेगावॉट की अल्ट्रामेगा सोलर पावर पार्क परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं की लागत क्रमशः 400 करोड़ रुपये तथा 3013 करोड़ रुपये है। भारत डायनमिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई की स्थापना उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड के पहले प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पावन स्मृति को समर्पित यह परियोजना प्रदर्शनी मैदान पर लगभग 40 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थापित की गयी है। अटल एकता पार्क के मध्य में अटल जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पार्क में लाइब्रेरी, जॉगिंग टैªक, किड्स जोन, योग स्थल, ओपेन थिएटर, कैफेटेरिया एवं ओपेन जिम की भी व्यवस्था है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल 19 नवम्बर, 2021 को जनपद महोबा में 3,264 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 09 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी भी सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2655 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अर्जुन सहायक परियोजना सहित 03 अन्य सिंचाई परियोजनाओं में भवानी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना एवं मसगांव-चिल्ली स्पिं्रकलर सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जी जनपद महोबा में मार्ग सुदृढ़ीकरण, विकासखण्ड कबरई में पेयजल परियोजना, कीरत सागर एवं मदन सागर में पर्यटन विकास की परियोजना तथा विकासखण्ड जैतपुर में राजकीय इण्टर कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित की जा रही सिंचाई परियोजनाओं से महोबा, बांदा, हमीरपुर एवं ललितपुर जनपदों में सिंचाई की बेहतर सुविधाएं सुलभ होंगी। इससे यहां के फसल चक्र में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा। यहां के कृषक अब ज्वार, बाजरा बोने अथवा खेत खाली छोड़ने के स्थान पर धान, गन्ना, मूंगफली, सरसों, गेहूं आदि की खेती आसानी से कर सकेंगे। इस प्रकार वे अपनी फसल से कहीं ज्यादा पैदावार एवं कहीं ज्यादा उसका मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.