December 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे : अमित मोहन प्रसाद

1 min read

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,35,398 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 06 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 8,68,75,102 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 07 तथा अब तक कुल 16,87,360 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 91 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 14,91,250 डोज दी गयी। प्रदेश मंे कल तक पहली डोज 10,79,35,318 तथा दूसरी डोज 4,55,53,909 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 15,34,89,227 कोविड डोज दी गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.