पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुंबई दौरे पर
1 min readपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुंबई दौरे के दौरान राष्ट्रगान के अपमान के आरोप लगे हैं और भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ममता बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. बता दें कि ममता बनर्जी तीन दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंची हैं और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के नेताओं के साथ मुलाकात की.
बीजेपी नेता प्रतीक करपे का आरोप है कि ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान गाना शुरू किया और इसे पूरा किए बिना 2-4 लाइनें गाकर रोक दिया. प्रतीक करपे ने ट्वीट कर कहा, ‘क्या यह राष्ट्रगान का अपमान नहीं है?
Isn’t this demeaning National Anthem ?
— Pratik Karpe (@CAPratikKarpe) December 1, 2021
What were the so called intellectuals present doing
When CM @MamataOfficial started National Anthem in a sitting position
Not only that Then she went ahead and abruptly stopped it in between #MamataBanerjee pic.twitter.com/icyU3kv5bn
उपस्थित तथाकथित बुद्धिजीवी क्या कर रहे थे जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान शुरू किया. इतना ही नहीं फिर वो आगे बढ़ी और बीच में अचानक रोक दिया.’
इसके साथ ही राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने भी ममता पर निशाना साधा. बीजेपी बंगाल ने ट्वीट कर कहा, ‘ममता बनर्जी पहले बैठी रहीं,
Mamata Banerjee was sitting down at first then stood up and stopped singing halfway the national anthem of India.
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) December 1, 2021
Today, as a Chief Minister, she has insulted the culture of Bengal, the national anthem and the country, and the Gurudev Rabindranath Tagore! pic.twitter.com/2pme2qCg23
फिर उठीं और बीच में भी राष्ट्रगान गाना बंद कर दिया. एक मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है.’ममता बनर्जी ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की
इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नया फ्रंट बनाने पर चर्चा हुई और इस चर्चा के दौरान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे.