December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

1 min read

आज 09 जनवरी दिन रविवार है. आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती है, जिसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं. पौष शुक्ल सप्तमी को पटना साहिब में गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था.

आज देशभर में गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आज अरदास, भजन, कीर्तन ​करते हैं, प्रभात फेरी निकाली जाती है. आज रविवार का दिन है, इस दिन आपको सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए.

आज सुबह स्नान के बाद एक पात्र में जल, चंदन, लाल फूल, अक्षत् डालकर सूर्य देव को मंत्रोच्चार के साथ अर्पित करें. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

रविवार के दिन आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करना अच्छा रहता है. सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना भी उत्तम रहता है. सूर्य के मजबूत होने से कार्य में सफलता मिलती है, समाज में व्यक्ति का प्रभाव बढ़ता है.

यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. कुंडली में जिनका सूर्य मजबूत होता है, उनको राजनीति में बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार का व्रत भी रखा जाता है और सूर्य ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान भी करते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

आज की तिथि – पौष शुक्ल सप्तमी
आज का नक्षत्र – उत्तराभाद्रपदा
आज का करण – वणिज
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – परिध
आज का वार – रविवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:22:00 AM
सूर्यास्त – 06:10:00 PM
चन्द्रोदय – 11:58:00
चन्द्रास्त – 24:32:00
चन्द्र राशि – मीन

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:25:56
मास अमांत – पौष
मास पूर्णिमांत – पौष
शुभ समय – दोपहर 12:07:22 से 12:49:05 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 16:17:44 से 16:59:28 तक
कुलिक – 16:17:44 से 16:59:28 तक
कंटक – 10:43:54 से 11:25:38 तक
राहु काल – 16:49 से 18:10
कालवेला/अर्द्धयाम – 12:07:22 से 12:49:05 तक
यमघण्ट – 13:30:49 से 14:12:33 तक
यमगण्ड – 12:28:13 से 13:46:28 तक
गुलिक काल – 15:28 से 16:49

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.