December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बीएसआरके इंटर कालेज में वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन – 300 छात्र-छात्राओं को लगा कोविड का टीका

1 min read

नगर के रामनगर मोड़ स्थित बीएसआर के इंटर कालेज के परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रबंधक प्रवीण राय के नेतृत्व में कोरोनारोधी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए छात्र-छात्राएं लाइन में खड़ी हुई नजर आई। प्रधानाचार्य रजनीश राय ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि मास्क लगाकर रखें, दो गज की दूरी बनाए रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से साफ करते रहें, टीकाकरण खुद भी कराए व दूसरों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक करें। कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के फायदे के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिविर में 300 छात्र-छात्राओं को कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। शेष बचे छात्रों को वैक्सीन आज शुक्रवार को लगाई जाएगी। इस दौरान उदय नाथ गिरी पर्यवेक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को वैक्सीन लगाई गई है इसमें बच्चों को बताए बताया गया है कि यदि बुखार आता है तो 2 दिनों तक पैरासीटामोल टेबलेट का उपयोग करें। जिन बच्चों को अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लग पाया है और उन्हें खांसी बुखार सांस लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो सबसे पहले सीएचसी पहुंच कर कोविड-19 जांच के बाद अपना उपचार कराएं तब वैक्सीन लगवाएं। इस अवसर पर अर्जुन गुप्ता (सीएचओ), ममता राय (एनएम), कंचन चैहान (जीएनएम) प्रियंका (आशा) व विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.