December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नहर किनारे नवजात शिशु का मिला शव, मचा हड़कंप

1 min read

स्थानीय थाना क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज के पास मिडिल स्कूल के सामने से बह रहे नाले में एक कार्टून की पेटी में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि क्षेत्र के ही कुछ बच्चे मिडिल स्कूल के सामने स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास मछली पकड़ने के लिए गए थे इसी बीच किनारे पर ही पानी में एक कार्टून दिखाई दिया, जिसको  बच्चों ने उठाया तो देखा कि उसमें एक नवजात शिशु है जिसको देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नवजात शिशु रात में ही पैदा हुआ लग रहा है जिसकी ठंड लगने मृत्यु हो गई है। बेरहम लोगों ने लोकलाज की डर से नवजात शिशु को  कार्टून में एक शर्ट में लपेट कर नाले के पास बहते पानी में भीषण ठण्ड में छोड़ गया था। बताया जाता है कि जिस कैंची से नवजात शिशु का नाल काटा गया था वह कैंची भी नाल से लिपटा हुआ पड़ा है बेरहमी लोगों ने इस भीषण ठंड में नवजात शिशु को पानी में फेंक दिया जिससे उसकी मृत्यु बताई जा रही है। लोगों का कहना था कि यह बालक स्वस्थ पैदा हुआ था लेकिन न जाने किस लोक लाज की डर से उस नवजात शिशु को मरने के लिए फेंक दिया।लोगों के जबान पर तरह-तरह की चर्चाएं थी मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा रही थी। उधर लोग कह रहे थे कि क्षेत्र में बहुत लोग बच्चों के लिए तरस रहे हैं और कौन सी वह मां और उसके परिवार के लोग थे जिन्होंने नवजात शिशु को भीषण ठंड में मरने को मजबूर कर दिया आखिर क्या थी मजबूरी तरह तरह की चर्चाएं तेज है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.