डोनाल्ड ट्रंप पहुचने वाले अफगानिस्तान थैंक्स गिविंग डे पर, और उसके बाद तालिबान के साथ बातचीत करेंगे!
1 min read‘तालिबान एक समझौता करना चाहता है तथा हम उनके साथ बैठक कर रहे हैं और हम कह रहे हैं कि संघर्ष विराम होना चाहिए और वे संघर्ष विराम नहीं करना चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम करना चाहते हैं.’ट्रंप कुछ न कुछ नया करके चर्चा में बने रहते हैं
इस बार भी उन्होंने बिना ही किसी सूचना के अफगान पहुंच गये. इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल एकाउंट पर बॉक्सर वाली फोटो शेयर की थी. ऐसा उन्होंने क्यों किया था इस बात की अभी कोई जानकारी नही है. हालाकि यह तस्वीर पूरी तरह एडिटेड थी.
ट्रंप अमेरिकी सैनिकों के साथ ‘थैंक्सगीविंग’ छुट्टियां मनाने के लिए बिना किसी घोषणा के अफगानिस्तान की यात्रा पर आये हैं. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने तालिबान विद्रोहियों के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है.
loading...