December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

प्रख्यात कोच विजय पाल के निधन पर प्रदेश के खेल संघों ने जताया शोक वर्चुअल आयोजित हुई शोक सभा

1 min read

कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखारने वाले प्रख्यात कोच विजय पाल के निधन के बाद प्रदेश के कई खेल संघों ने आज वर्चुअल आयोजित शोक सभा में मृतक आत्मा के खेल में योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने उस्ताद के नाम से प्रसिद्ध विजय पाल के खेल में योगदान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विजय पाल ने केडी सिंह बाबू में दस साल तैराकी  की ट्रेनिंग दी। हालांकि वो जूडो, योग, तलवारबाजी और आत्या-पात्या में भी पारंगत थे। उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद बाल संग्रहालय में भी जूडो और तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया था। उन्होंने जीवन के अंतिम पड़ाव में भी  मूकबधिर बच्चों को जूडो व योग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया था।
इस दौरान यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव और पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह, यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा, उत्तर प्रदेश अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एण्ड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, यूपी तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी सहित यूपी आत्या-पात्या संघ के पदाधिकारीगण ने भी अपनी शोक संवेदना जताई। विख्यात कोच विजय पाल का 75 साल की आयु में आकस्मिक निधन के बाद 12 जनवरी को बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार किया गया था।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.