December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बीटेक छात्र पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने किया धारदार हथियारों से हमला,

1 min read

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना रायबरेली रोड सेक्टर 20 स्थित सीएनजी स्टेशन पर अपनी कार में सीएनजी गैस लेने जा रहे युवक को बाइक सवार युवकों ने रोक लिया,और कार से नीचे उतार कर जमकर पीटा,तथा धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया, और मौके से भाग निकले,कोतवाली के ठीक पीछे हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया,पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शिवम यादव पुत्र विनोद कुमार यादव, बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है, और सेक्टर 10 बी, 133 बृन्दावन योजना लखनऊ में रहते हैं।
पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बुधवार रात करीब पौने दस बजे अपनी में कार में सीएनजी भरवाने वृन्दावन योजना सेक्टर 20 सीएनजी पंप जा रहा था, सेक्टर 16 के पास, तीन अज्ञात लोग नशे की हालत में गाड़ी के आगे अपनी टीवीएस विक्टर सिल्वर रंग की बाइक लगा दी, और जबरन कार से नीचे खींच लिया, और गाली गलौच करने के साथ मारपीट करने लगे,विरोध करने पर एक युवक ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग निकले।
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्र ने घटना के बाद कोई सूचना नहीं दी थी,गुरुवार शाम को तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है,मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.