फ्लैग मार्च करते पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
1 min readविधानसभा चुनावों को निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने कस्बा जसराना के साथ गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस दौरान फोर्स के जवानों की बूटों की आहट से लौग चैंक गए।
जसराना कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया के निर्देशन में शुरु फ्लैग मार्च पचवा चैराहा, सब्जी मंडी, मुख्य चैराहा, एटा रोड होते हुए बाईपास मार्ग पर पहुंचा। इस दौरान फोर्स ने लोगों को निष्पक्ष मतदान कराने का भरोसा दिलाया। पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने कई गांवां में फ्लैग मार्च कर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने को कहा गया। कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने कहा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। चुनावों के दौरान गडबडी करने का प्रयास करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।