आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त
1 min readआज 16 जनवरी दिन रविवार है. आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज के दिन सूर्य देव पूजा करने का विधान है. आज स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं.
इसके लिए एक तांबे के लोटे में जल भर लें. फिर उसमें लाल फूल, अक्षत्, लाल चंदन या रोली और शक्कर मिला लें, फिर सूर्य देव को अर्पित करें. उसके बाद कपूर से सूर्य देव की आरती करें. जल अर्पण के समय सूर्य देव के मंत्र का उच्चारण शुद्धता के साथ करें.
रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने से धन, धान्य, यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. जिनको कर्म क्षेत्र में उन्नति नहीं हो रही है, उनको नियमित सूर्य देव को जल देना चाहिए. आप रविवार को सूर्य चालीसा, आदित्य हृत्य स्तोत्र आदि का पाठ कर सकते हैं.
रविवार का व्रत करने से भी सूर्य मजबूत होता है. कुंडली में कमजोर सूर्य को मजबूत करने के लिए आपको गेहूं, धान, लाल वस्त्र, गुड़ आदि का दान करना चाहिए. सूर्य ग्रह से संबंधित वस्तुओं को दान किसी गरीब, जरूरतमंद या ब्राह्मण को कर देना चाहिए.
यदि आप रविवार का व्रत रखते हैं तो नमक का सेवन न करें. व्रत में दूध, दही, घी, चीनी, गेहूं की रोटी आदि एक समय खाएं. रविवार व्रत कम से कम 12 या अधिकतम 30 व्रत रखना चाहिए.
इस व्रत को रखने से शुभ फल प्राप्त होता है और आरोग्य प्राप्त होता है. नौकरी और बिजनेस में सफलता मिलती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
आज की तिथि – पौष शुक्ल चतुर्दशी
आज का नक्षत्र – आर्द्रा
आज का करण – गर
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – एन्द्र
आज का वार – रविवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:22:00 AM
सूर्यास्त – 06:15:00 PM
चन्द्रोदय – 16:15:59
चन्द्रास्त – 30:49:59
चन्द्र राशि – मिथुन
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:31:46
मास अमांत – पौष
मास पूर्णिमांत – पौष
शुभ समय – 12:09:51 से 12:51:59 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 16:22:34 से 17:04:41 तक
कुलिक – 16:22:34 से 17:04:41 तक
कंटक – 10:45:37 से 11:27:44 तक
राहु काल – 16:54 से 18:15
कालवेला/अर्द्धयाम – 12:09:51 से 12:51:59 तक
यमघण्ट – 13:34:06 से 14:16:13 तक
यमगण्ड – 12:30:55 से 13:49:53 तक
गुलिक काल – 15:32 से 16:54